Priyanka Chopra to become Aamir Khan's wife for this film

इस फिल्म के लिए आमिर खान की वाइफ बनेंगी प्रियंका चोपड़ा

इस फिल्म के लिए आमिर खान की वाइफ बनेंगी  प्रियंका चोपड़ा


इस फिल्म के लिए आमिर खान की वाइफ बनेंगी  प्रियंका चोपड़ा

कुछ समय पहले से खबर है एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है इतना ही नहीं बल्कि मुख्य किरदार के लिए आमिर खान का नाम भी सामने आ चूका है| अब नयी खबर यह है कि इस फिल्म में राकेश शर्मा की वाइफ के किरदार में आमिर खान के साथ प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है| जल्द ही देसी गर्ल एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की जिंदगी पर बन रही फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं| ऐसी खबर भी थी कि प्रियंका चोपड़ा को कल्पना चावला की बायोपिक में देखा जायेगा लेकिन इन ख़बरों के बाद तो ये बात साफ़ है कि पहले वो राकेश शर्मा की बायोपिक में एक्टिंग करती हुई नज़र आएँगी|
masalafeeds.blogspot.com
 माने तो प्रियंका चोपड़ा लम्बे समय से आमिर खान के साथ काम करना चाह रही थी क्योंकि आजतक उन्होंने आमिर खान के साथ काम नहीं किया है| इसलिए वो इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखा रही थी|
masalafeeds.blogspot.com
गौरतलब है कि प्रियंका लगभग दो सैलून से हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं हालाँकि वह बॉलीवुड में भी दो फिल्में साइन कर चुकी हैं| इन दोनों ही फिल्मों में एक एस्ट्रोनॉट के किरदारों में होंगी|masalafeeds.blogspot.com
रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका ने प्री प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है| गौरतलब है कि अभी तक इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गयी है| लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही फिल्म में दोनों सितारों को देखा जा सकता है|
क्या आप आमिर खान और प्रियंका की जोड़ी को देखने के लिए तैयार हैं? नीचे कमेंट्स में बताइए|

Comments

Popular posts from this blog

Parineeti Chopra, Tabu and Arshad Warsi Shake A Leg On 'The Drama Company'

Shamelessly .. Private parts seen in small dress .. Children's show breaks down

Twinkle Khanna Apologises to Mallika Dua For Wrongly Mocking Her!