Birthday Special: Behind the time is the beauty of the line ... do not believe it, then see these pictures

Birthday Special: समय से परे है रेखा की खूबसूरती…यकीन ना हो तो देखिये ये तस्वीरें

Birthday Special: समय से परे है रेखा की खूबसूरती…यकीन ना हो तो देखिये ये तस्वीरें



Birthday Special: समय से परे है रेखा की खूबसूरती…यकीन ना हो तो देखिये ये तस्वीरें

आज बॉलीवुड ही सदाबहार अदाकारा रेखा का जन्मदिन है| रेखा का पूरा नाम है भानुरेखा गणेशन 10 अक्टूबर, 1954 को उनका जन्म हुआ था|
वैसे तो रेखा ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने 1970 की फ़िल्म सावन भादों से की|
रेखा एक ऐसी अदाकारा हैं जो आज भी इतनी ही खुबसूरत लगती हैं जितनी की वो अपनी पहली फिल्म में लगती थी|
इतना ही नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती समय के साथ बढती ही गयी है| अगर हमारा विश्वास ना हो तो ये तस्वीरें देख लीजिये-
गौरतलब है कि रेखा का फ़िल्मी करियर  40 साल का रहा जिसमें उन्होंने लगभग 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया|
रेखा ने न सिर्फ कमर्शियल फिल्में की बल्कि आर्ट सिनेमा का हिस्सा भी रही|
खून भरी मांग और खिलाडियों का खिलाडी के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा जा चूका है| इतना ही नहीं बल्कि उमराव जान के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चूका है|
साल 2010 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्मान दिया गया|
हालाँकि रेखा की फिल्मों से ज्यादा मीडिया में उनकी पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में बनी रही| चाहें वो विनोद मेहरा के साथ उनकी शादी हो या फिर अमिताभ बच्चन के साथ उनका प्यार…
हालाँकि रेखा ने कभी इन ख़बरों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया| आज रेखा मुंबई के बांद्रा इलाके में अकेले अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रही हैं|

Comments

Popular posts from this blog

Parineeti Chopra, Tabu and Arshad Warsi Shake A Leg On 'The Drama Company'

Shamelessly .. Private parts seen in small dress .. Children's show breaks down

Twinkle Khanna Apologises to Mallika Dua For Wrongly Mocking Her!