Bigg Boss 11: Targeting Salman Khan, Zubair Khan said, "Salman Khan is a puppet, he can dance without shirts for money"

Bigg Boss 11: सलमान खान पर निशाना साधते हुए जुबैर खान ने कहा ‘सलमान खान पपेट है, पैसे के लिए बिना शर्ट के भी नाच सकता है’

Bigg Boss 11: सलमान खान पर निशाना साधते हुए जुबैर खान ने कहा ‘सलमान खान पपेट है, पैसे के लिए बिना शर्ट के भी नाच सकता है’


जुबैर खान ने बिग बॉस को फेक शो और खुद को दाउद इब्राहीम का दामाद बताने से किया इनकार

बिग बॉस में जुबैर खान को यह कह कर इंट्रोड्यूस कराया गया था की वह एक आम आदमी हैं जो घर में अपने परिवार को पाने के लिए आये हैं| शो में वो पहले हफ्ते ही घर से बाहर हो गए इतना ही नहीं बल्कि जुबैर ने घर में आते ही अपने आप को दाउद का दामाद और हसीना पारकर का रिश्तेदार बताया था| हालाँकि उनके इस क्लेम के बाद उन्हें लीगल परेशानियों से जाना पड़ेगा क्योंकि दाउद के रियल दामाद ने उन्हें मीडिया में फ्राड बताया है| हालाँकि अब जुबैर ने खुद इस बात से इनकार किया है|masalafeeds.blogspot.com

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिग बॉस के घर से उन्हें नहीं निकाला गया है बल्कि उन्होंने खुद ही छोड़ा| उन्होंने कहा, “मैंने घर छोड़ा है मुझे निकाला नहीं गया है| सलमान खान ने मुझे कैमरे पर काम न करने की धमकी दी है| घर में संत है शिवानी जी| जब उनका असम्मान किया जा रहा था तो उन्हें कोई बचाने नहीं आया| लोग अपने कॉन्ट्रैक्ट की वजह से डरे हुए हैं|”masalafeeds.blogspot.com
इतना ही नहीं बल्कि जुबैर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें घर में वापस आने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया| “मुझे शो में वापस बुला रहे थे| मैंने सलमान खान से बात करने के बाद सुसाइड करने की कोशिश भी की| मैं यहाँ अपनी फैमिली बच्चे और बीवी के लिए आया था| ये लोग बस गालियाँ दिखा रहे हैं| अगर मैं चाहता तो उसे नेशनल टीवी पर बहुत कुछ कह सकता था मैंने कहे भी लेकिन वो सब एडिटेड थे|”masalafeeds.blogspot.com
जुबैर खान के इस बयान पर आप क्या कहेंगे?masalafeeds.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Parineeti Chopra, Tabu and Arshad Warsi Shake A Leg On 'The Drama Company'

Shamelessly .. Private parts seen in small dress .. Children's show breaks down

Twinkle Khanna Apologises to Mallika Dua For Wrongly Mocking Her!